गौतमबुद्धनगर में कोविड का पहला मामला आया सामने, यूपी में अब तक पांच मामले

Update: 2025-05-24 15:42 GMT



 गौतमबुद्धनगर में कोविड का पहला मामला सामने आया है। 55 वर्षीय एक महिला में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद कराई गई आरटी पीसीआर जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सीएमओ नरेन्द्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मरीज में कोरोना के हल्के लक्षण है, उन्हें घर में ही आइसोलेट किया गया है। परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच के लिये सैम्पल लिया गया है।

उन्होंने बताया कि अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। सभी अस्पतालों को कोरोना के लिये बेड आरक्षित करने और ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टॉक रखने के लिये कहा गया है। कोरोना से संबंधित एडवाइजरी भी जारी की जा रही है। सीएमओ ने कहा कि इसमें किसी बहुत ज्यादा पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। एक केस पॉजिटिव आया है, साथ ही जनता को गौतमबुद्ध नगर की ये संदेश देना चाहेंगे कि पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है परन्तु मास्क का इस्तेमाल सैनिटाइजर का इस्तेमाल अवश्य करें लोगों से डिस्टेंस बना के रखें। प्रदेश में अब तक कोरोना के पांच मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें चार गाजियाबाद के हैं।

Similar News