मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सोमवार को जबलपुर के एक अस्पताल परिसर में स्वतंत्रता सेनानी और लोकमत मीडिया समूह के संस्थापक जवाहरलाल दर्डा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रतिमा का अनावरण जबलपुर के सेठ गोविंद दास शासकीय जिला अस्पताल (विक्टोरिया अस्पताल) में किया जाएगा और कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकमत मीडिया समूह के प्रबंध निदेशक देवेंद्र दर्डा करेंगे। समाज सुधारक और वरिष्ठ राजनेता जवाहरलाल दर्डा ने महाराष्ट्र सरकार में कई मंत्री पदों पर रहकर समाज की सेवा की। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उन्होंने जबलपुर जेल में एक वर्ष नौ महीने की सजा काटी थी।
उनके इस योगदान को याद करते हुए जबलपुर में हर वर्ष निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। लोकमत मीडिया समूह ने 2004 में इसी अस्पताल में गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) की स्थापना भी की थी, ताकि आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। कार्यक्रम में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, लोकसभा सांसद आशीष दुबे, राज्यसभा सुमित्रा बाल्मीकि समेत कई गणमान्य अतिथि सम्मिलित होंगे।