माता-पिता अपने बच्चों पर जान छिड़कते हैं। उन्हें हर मुसीबत से बचाते हैं। लेकिन कई बार जरा सा ध्यान हटने पर बड़ी दुर्घटना हो जाती है। ऐसा ही एक वारदात यूक्रेन में हुई। यहां एक दो साल की बच्ची खौलते हुए पानी में गिर गई और बुरी तरह झुलस गई। बाद में उसकी मौत भी हो गई। माता पिता की जरा सी लापरवाही के कारण एक मासूम बच्ची की जान चली गई।
पुलिस ने बच्ची के माता-पिता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। बच्ची का मां का नाम डैरिना और पिता का नाम इवान है। पुलिस की पूछताछ में बच्ची की मां ने बताया कि उन्होंने चिकन को उबालने के लिए किचन में गैस पर पानी चढ़ाया था। जिसके बाद वह किसी काम से किचन के बाहर आ गईं।10 मिनट बाद जब वह किचन में वापस पहुंची तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी लेस्या खौलते हुए पानी में गिर चुकी थी और बुरी तरह से जल गई थी।
लेस्या करीब 10 दिन तक हॉस्पिटल में एडमिट रही लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके।