टैक्स घटने कि वजह से सामान सस्ते होंगे लेकिन जल्दी नहीं

Update: 2019-09-21 08:16 GMT

महिमा गुप्ता

टैक्स घटने से कंपनियों के कैश फ्लो में बढ़ोतरी होगी, बिजनस में लगेगा पैसा |इनकम टैक्स में कटौती हुई होती तो ग्राहकों के हाथ में पैसा बढ़ता, जिससे खपत बढ़ती|अक्टूबर के अंत तक एलईडी टीवी के दाम में 2-3 पर्सेंट घट सकते हैं|सबसे ज्यादा फायदा HUL, कोलगेट, ITC, ब्रिटानिया और नेस्ले जैसी कंपनियों को |फ्यूचर रिटेल के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश बियानी ने बताया, ‘टैक्स घटने से कंपनियों के कैश फ्लो (कामकाज से मिलने वाली नकदी) में बढ़ोतरी होगी। वे इसका इस्तेमाल बिजनस बढ़ाने के लिए कर सकती हैं।’​जरूरी नहीं कि कंजम्पशन बढ़े​ज्यादा टैक्स देने वाली कंपनिों को ज्यादा फायदा​ब्रिटानिया के मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण बेरी ने कहा, ‘कॉरपोरेट टैक्स में कटौती से फील गुड फैक्टर पैदा होगा।

Similar News