28 मार्च से फिर शुरू होगा प्रसिद्ध सीरियल 'रामायण' का प्रसारण

Update: 2020-03-27 06:54 GMT

नई दिल्‍ली: कोरोना वायरस (coronavirus) के चलते 14 अप्रैल तक के लॉकडाउन के बाद लोगों का घर में बैठकर समय पास करना एक बड़ी चुनौती है. सरकार ने इसके लिए भी इंतजाम कर दिया है. सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा करते हुए कहा कि जनता की मांग पर प्रसिद्ध सीरियल 'रामायण' का प्रसारण एक बार 28 मार्च से शुरू करने जा रहे हैं. दूरदर्शन यानी DD National पर इसको देखा जा सकेगा. 28 मार्च से सुबह 9-10 बजे एक एपिसोड और रात में 9-10 बजे को दूसरा एपिसोड देखा सकेगा. कोरोना वायरस की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है.

Similar News