बीस साल पुराने वाहनों को शहर से बाहर करने की तैयारी..

Update: 2019-11-02 05:46 GMT

आरती बचपन एक्सप्रेस ..............

वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या को देखते हुए बनारस शहर से डीजल और पेट्रोल के 20 साल पुराने वाहनों को शहर से बाहर करने की तैयारी कर ली गई है शहर में बढ़ते प्रदूषण से चिंतित होकर यह निर्णय लिया गया है इसके लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अतिरिक्त निदेशक डॉ आर के सिंह और वैज्ञानिक डॉ संजय सिंह की टीम गुरुवार को बनारस पहुंची|

इसके बाद उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कालिका सिंह के साथ बैठक हुई बैठक में प्रदूषण को रोकने के लिए पुराने डीजल पेट्रोल चालित बड़े वाहनों को चरणबद्ध तरीके से शहर से बाहर चलाने का निर्णय लिया गया है इस मामले पर शुक्रवार को कमिश्नर के साथ महत्वपूर्ण बैठक की जाएगी इन वाहनों के जगह सीएनजी बिजली और बैटरी से चालित वाहनों को बढ़ावा दिया जाएगा इसकी पहल भी की जा चुकी है |

चार सीएनजी स्टेशनों ने काम करना भी शुरू कर दिया है उन्होंने कहा कि बड़े भवन निर्माताओं से कहा गया है कि जहां पर निर्माण कार्य हो रहा है उसके चारों और अच्छी गुणवत्ता वाली गहरे रंग की जाली लगाएं सड़क पर जहां खुदाई का काम किया जा रहा है वहां पर एक से अधिक बार जब छिड़काव करने को कहा गया है नहीं तो काम बंद करने की नोटिस दे दी जाएगी |

टीम ने एसटीपी और करसड़ा स्थित कचरा प्रसंस्करण प्लांट का भी दौरा किया उसके बाद वरुणा नदी का भी निरीक्षण किया ।गौरतलब है कुछ दिन पहले वाराणसी का व वायु प्रदूषण खतरे के निशान से बहुत ऊपर जा चुका था इसी के तहत यह सारे निर्णय लिए जा रहे हैं

Similar News