कर्नाटक में नकल करने पर रोक लगाने के लिए अपनाया गया अनोखा तरीका

Update: 2019-10-19 07:54 GMT

-प्रियंका पाण्डेय
आपने अब तक नकल रोकने के अनेक तरीके जैसे- सीसीटीवी कैमरा ,वॉइस रिकॉर्डर आदि जैसी चीजें ही अपनाते हुए देखा होगा । लेकिन कर्नाटक में नकल को रोकने के लिए अनोखा तरीका सामने आया है ।

कर्नाटक में हावेरी जिले में स्थित भगत प्री- यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को नकल करने से रोकने के लिए उनके सिर पर कार्डबोर्ड(गत्ता) पहना दिया गया। जिसमें उनकी मुँह और नाक आँख की तरफ छेद किया गया, जिससे विद्यार्थी केवल प्रश्नों को देख सकें और उसका उत्तर लिख सकें ।इस आइडिया से सभी हैरान हैं।

वहीं बच्चों को परीक्षा कक्ष में देखकर ड्यूटी कर रहे अध्यापकों की भी हंसी छूट रही है। इस यूनिवर्सिटी से संबंधित एक व्यक्ति सतीश हेरुर ने गत्ता पहने छात्र-छात्राओं की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। यह तस्वीर बहुत वायरल हो रही है ,इसे देखकर लोगों को हंसी आ रही है ।वास्तव में यह एक अनोखा फैसला है। इसके पहले ऐसा मामला कभी देखने और सुनने को नहीं मिला था ।

Similar News