UPTET2019: सरकार से की गई तारीख बदलने की मांग

Update: 2020-01-02 17:29 GMT

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख में दोबारा बदलाव किए जाने की मांग उठी है। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार से ये मांग की गई है।

आपको बता दें कि यह परीक्षा 8 जनवरी 2020 को प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित होने वाली है लेकिन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के कुछ सदस्यों ने इसका विरोध किया है। उनका कहना है कि 8 जनवरी को मजदूर संगठनों व कर्मचारी संगठनों ने देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। छात्रों ने भी शिक्षा के निजीकरण के फैसले को लेकर हड़ताल करने की बात कही है। ऐसे में सरकार द्वारा 8 जनवरी को परीक्षा करवाने का निर्णय परीक्षार्थियों के हित के खिलाफ है। इसलिए फेडरेशन ने सरकार से यूपीटीईटी परीक्षा की तारीख में बदलाव करने की मांग की है।'

Similar News