उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दिया बयान

Update: 2020-04-11 19:17 GMT

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस 431 के सामने आए हैं आइसोलेशन में 462 लोगों को उपचारित किया जा रहा है। 8632 लोगो को आइसोलेशन में रखा गया है। लेवल वन लेवल 2 लेवल 3 में 78 हमारी लेवल वन level-2 के 13 निजी क्षेत्र के अस्पताल है है सरकारी क्षेत्र के अस्पताल है इसके अलावा 45 सरकारी एवं प्राइवेट level-2 की चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध है इसमें और भी इलाज हो रहा है इसलिए उन्हें पूरी तरीके से नोटिफाइड नहीं किया गया है वहीं label- 3 के 6 हॉस्पिटल है है जिन पर टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू कर चुके।

अब तक 9 लैब्स में 13 सौ सैंपल चेकिंग के लिए भेजा गया है। प्रयागराज, आगरा, राम मनोहर लोहिया, लखनऊ एनओसी आईसीएमआर ने क्लियर कर दिया है वही बरेली में भी एक हॉस्पिटल को क्लीयरेंस मिल गई है, इससे हम डेली टेस्टिंग की संख्या बढ़ा सकेंगे, इससे हम 1000 प्रतिदिन सैंपल टेस्ट किए जाएंगे और हमारा प्रयास है कि हम डेढ़ हजार तक सेंपलिंग टेस्ट कर सकेंगे।।

Similar News