विचारो को पंख दे चले हम नया जहाँ बनाने

Update: 2019-09-29 16:09 GMT

आप के मन के विचारो को मंच देने का काम कर रहा है बचपन एक्सप्रेस . हम एक नया कॉलम मेरा मन नाम से शुरू कर रहे है | इस कॉलम में आप अपनी लिखी कहानिया भेज सकते है | हर तीन महीने पर लखनऊ में बचपन एक्सप्रेस साहित्य समागम किया जाएगा और जो भी उस तीन महीने के दौरान सबसे ज्यादा लाइक पाने वाला साहित्यकार होगा उसे लखनऊ में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा | हर साल 2 मई को बचपन एक्सप्रेस भंडारा करता है| इस बार बचपन एक्सप्रेस के निम्न सालाना पुरुष्कार दिये जायेंगे |

1) बचपन एक्सप्रेस युवा साहित्यकार पुरुष्कार
2) बचपन एक्सप्रेस युवा पत्रकार पुरुष्कार

इन पुरष्कारों के लिए २०१९ से एक मई २०२० तक के कार्यो का मुल्यांकन एक कमेटी द्वारा किया जायेगा और इन पुरुष्कारों को सालाना समारोह में दिया जायेगा |
send your stories, poems, etc. on bachpanexpress@gmail.com
visit our website: www.bachpanexpress.com

Similar News