नदवा कॉलेज में नागरिकता कानून को लेकर हिंसा

Update: 2019-12-16 09:41 GMT

लखनऊ में नदवा कालेज के छात्र हिंसक गतिविधियों में लिप्त हो गए हैं और उन्होंने स्कूल के अंदर से पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया है पुलिस और प्रशासन ने कार्यवाही कर लोगों को घर भेजने का काम चालू कर दिया है।

नागरिकता कानून के लेकर लखनऊ के नदवा कॉलेज में छात्रों ने गेट बंद करके पुलिस के ऊपर पथराव शुरू कर दिया और अफरातफरी की स्थिति बच गई इसी बीच पुलिस और प्रशासन ने संयम से काम लेते हुए नदवा कॉलेज के प्रशासन के साथ मिलकर स्थिति को कंट्रोल में कर लिया है और अब 5 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी गई है सारे छात्र अब अपने अपने घर जा रहे हैं।

लखनऊ में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में भी 18 दिसंबर तक छुट्टी घोषित कर दी गई है और धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा हुआ है।कुछ शरारती तत्वों भारत में नागरिकता कानून को लेकर अफरा-तफरी का माहौल पैदा करना चाहते हैं और इसका फायदा लेकर बहुत सारे लोगों ने भारत की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का काम किया है।हालांकि प्रशासन अब स्थितियां सामान्य हो गई हैं और छात्रों को नदवा कालेज को बंद करके घर भेजा जा रहा है।

Similar News