योग से निखरेगी भारत की काया

Update: 2019-06-21 10:50 GMT

आज अंतराष्ट्रीय दिवस पर सिर्फ भारत में ही नहीं पुरे विश्व में जगह -जगह मनाया गया पुरे विश्व में योग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की तरफ से प्रयास चल रहे है अमेरिका सहित विश्व के कई देशो में योग को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम कर रहे है पुरे विश्व में लोगो ने योग को और उसकी महत्ता को माना है |
श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रांची में सामूहिक योगाभ्‍यास में हिस्‍सा लिया। योगाभ्‍यास सत्र आरंभ होने के पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, ‘हमारा आदर्श वाक्‍य शांति, सद्भाव और प्रगति के लिए योग होना चाहिए।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि वे आधुनिक योग के संदेश को शहरों से गांवो तक और गरीब और आदिवासी समुदाय के लोगों के घर तक पहुंचाना चाहते हैं। उन्‍होंने योग को बीमारियों से सबसे ज्‍यादा तकलीफ उठाने वाले गरीब और आदिवासी लोगों के जीवन का अभिन्‍न अंग बनाए जाने पर जोर दिया। आज के बदलते समय में हमारा ध्‍यान रोग से बचाव के साथ ही आरोग्‍य पर भी होना चाहिए। योग हमें आरोग्‍य होने की शक्ति प्रदान करता है।

Similar News