भारतीयों की वापसी , देश की सकारात्मक पहल

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
भारतीयों की वापसी , देश की सकारात्मक पहल

रूस यूक्रेन युद्ध के चलते भारतीयों को व विद्यार्थियों को सकुशल भारत लाने की पहल भारत के लिए गर्व की बात है। संकटकाल में सकारात्मक भूमिका निभाकर परिजनों की चिंता की लकीरों को खत्म कर उनके चेहरे पर खुशी , नई उम्मीद का अलख जगाना वाकई तारीफे काबिल है। विगत वर्षों कोरोना महामारी में भी विदेश में फसे भारतीयों को भारत लाया गया था। युद्ध की भयावह परिस्थितियों से स्वाभविक है कि परिजनों को अपने बच्चो की , रिश्तेदारों की चिंता थी।

यूक्रेन में प्रत्येक भारतीय को लाने का प्रयास जरूरी है। विद्यार्थियों की वापसी से परिजनों ने राहत की सांस ली। इसमे कोई दो मत नही हमारी सरकार की कारगर रणनीति देश वासियों को गौरव से परिपूर्ण करती है। व संकटकालीन परिस्थितियों में विपरीत परिस्थितियों के अंधेरो में खुशियों व उम्मीदों का दीपक जलाती है। साधुवाद की पात्र है हमारी प्रशासन की सार्थकता भरी पहल।

Next Story
Share it