अपने परिवार और देश की सुरक्षा के लिए मतदान जरूर करे ईमानदार व्यक्ति को वोट दे

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
अपने परिवार और देश की सुरक्षा के लिए मतदान जरूर करे ईमानदार व्यक्ति को वोट दे


उत्तरप्रदेश में सातवें चरण का मतदान आज होगा।इसमें नॉ जिलों की 54 विधानसभा सीटो पर मतदान होगा।जिसमें 613 उम्मीदवारो का भाग्य आज एवीएम में कैद होगा।इन जिलों में शांतिप्रिय ठंग से मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारी कर दी है।पुलिस की चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही मतदान होगा।हर एक व्यक्ति को मतदान करना और दूसरों को भी कराना है।यह लोकतंत्र का पर्व है।मतदान करना सभी का संवैधानिक अधिकार है।कुछ वर्षों पूर्व अगर शांतिपूर्ण रवैये से मतदान पूर्ण हो जाता तो पुलिस अधिकारी,जिला कलक्टर निर्वाचन आयोग और बूथ पर लगे कर्मचारियों को राहत की स्वास लेते थे।लेकिन विगत वर्षों से निर्वाचन आयोग की सुंदर व्यवस्था और पुलिस महकमे की निगरानी से चारचांद लग गया है।मतदाता बेख़ौफ़ होकर मतदान करता है।मतदान के लिए घर के हर सदस्य को वोट देना है।यह हर व्यक्ति का संवैधानिक अधिकार है।हम वोट नही करते है और किसी भी व्यक्ति को वोट करने में व्यवधान पैदा करते है तो यह लोकतांत्रिक व्यवस्था में बहुत बड़ा कारण हो सकता है।व्यक्ति के एक वोट की कीमत अमूल्य है।कांग्रेस के दिग्गज नेता सीपी जोशी से पूछिए।जिनको एक वोट से हार का सामना करना पड़ा।अटल बिहारी को विश्वास प्रस्ताव के दौरान एक वोट से सरकार गिर गई थी।पार्टियो को नजरअंदाज कर उस उम्मीदवार को वोट करना है जो देश और समाज का भला सोचे।हम देख रहे है कि वर्तमान समय मे नैतिकता का पतन हुआ है।हम कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार व्यक्ति को वोट देकर सत्ता की गलियारों तक भेजना है।गलत सरकार और गलत उम्मीदवारो को जिताकर सत्ता तक पहुंचा कर हमें हमारे परिवार को पांच साल तक दुखी करने के लिए छोड़ना नही है।


देश और दुनिया की तस्वीर बदल रही है।एक सरकार गिरती है तो दूसरे सरकार अधर में लटकी हुई है।कुकरमुतो की तरह नेता सत्ता में आ रहे है।भाषणबाजी पर ध्यान नही देकर हमें देश के लिए नेता चुनना है।वोट देकर हमे शांति मोल लेनी है।लालच में आकर अपने कीमती मत का दुरुपयोग नही करना है।आपका वोट अमूल्य है।देश के विकास में वोट कर सुद्रढ़ बनाना है।कमजोर सरकार को वोट नही करना है क्योंकि कमजोर सरकार से देश कमजोर होता है।613 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े है।आप को चयन करना है कि मेरे देश और राज्य के विकास में कौन उचित योगदान दे सकता है।उसे ही वोट करना है।पांच साल का समय आपने देखा है।आप अपने आंतरिक शक्ति को उत्प्रेरित कर वोट देना है।यूपी के इस अंतिम चरण के मतदान के बाद 10 मार्च को पूरे देश की नजर चुनाव परिणाम पर होगी।हमे सोच समझकर मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करना है।

*कांतिलाल मांडोत *

Next Story
Share it