''उमा के पत्थर से शराब बोली ऊईमाँ''......
एक खबर के अनुसार मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग पर प्रतिबद्व पूर्व मुख़्यमंत्री उमा भर्ती भोपाल के भेल क्षेत्र के आजाद नगर में जाकर एक शराब की दूकान...
एक खबर के अनुसार मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग पर प्रतिबद्व पूर्व मुख़्यमंत्री उमा भर्ती भोपाल के भेल क्षेत्र के आजाद नगर में जाकर एक शराब की दूकान पर पत्थर बरसा कर बोतलें फोड़ दीं. उनका कहना है कि शराबी यहाँ महिलाओं के सामने अभद्रता दर्शाते हैं बहुत समय से क्षेत्र के लोग दूकान हटाने की मांग कर रहे हैं किन्तु प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया. दूकानदार देखते रहे और उमा के पत्थर से फूटती बोतलों से निकली शराब उईमां करती रही.
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह को अपनी ही पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की प्रदेश में शराबबंदी व शीघ्र ही रहवासी क्षेत्रों से शराब की दुकानें हटाने की मांग पर राजस्व प्रप्ति से इतर विचार करना चाहिए. यदि पूर्व मुख्यमंत्री पर भी सरकार ध्यान न दे तब यह सन्देश प्रदेश में जाएगा कि ''फिर आम आदमी की क्या बिसात ?''........
शकुंतला महेश नेनावा