''कांग्रेस सदाबहार या सदा बाहर रहेगी".........

  • whatsapp
  • Telegram
कांग्रेस सदाबहार या सदा बाहर रहेगी.........

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पन मोईली ने कहा कि ''मोदी युग के बाद भाजपा अंतर्द्वंद्व से बिखर जाएगी, भाजपा और अन्य पार्टी आती-जाती रहेगी, कांग्रेस की पैठ गहरी है, वह सदाबहार पार्टी है सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेसी अपना रवैया बदलें'. मोईलीजी अभी तो पार्टी शुरू हुई है. फिलहाल मोदी युग के जाने के दूर-दूर कोई संकेत नहीं हैं. दूसरी बात भाजपा सिर्फ और सिर्फ नेहरू-गांधी जैसी किसी व्यक्ति-विशेष से नहीं बल्कि सबकी सहमति से आगे बढ़ रही है. उसमें हर कार्यकर्ता हर-हर मोदी है. इसीलिए वो वर्षों सदाबहार ही रहेगी. जहाँ तक पार्टी के बिखरने की बात है तो पहले वे अपनी दिन पर दिन अंतर्द्वंद्व के चलते बिखरती पार्टी को तो जोड़ लें तब भाजपा में अंतर्द्वंद्व से बिखराव की बात जिसकी फ़िलहाल कोई संभावना ही नहीं है उसके बारे हवा-हवाई सोचें. माना कि कांग्रेस बहुत ही प्राचीन पार्टी है. जिसकी जड़ें देश में गहराई तक पहुंची हुई है. बच्चा-बच्चा कांग्रेस से वाकिफ है. फिर क्यों बरगद सी पार्टी की जड़ें अपने ही मीठे,खट्टे और कडुवे बोलों के रसायन से जल कर कमजोर हो रही है जिससे मजबूत पेड़ भी झौंके खाने लगा है.


सदस्यों में वाद-विवाद व मतभेद होना स्वाभाविक है किन्तु मनभेद क्यों और कैसे बढ़ रहा है और पार्टी टूटती जा रही है. भाजपा में भी वाद-विवाद व मतभेद हो सकते हैं किन्तु फिलहाल मनभेद नहीं पनपे हैं. दूसरे अगर मनमुटाव होता भी है तो भाजपा परिवार में बैठकर सुलझा लिया जाता है न कि परिवार के मुखिया की बात न मानकर परिवार से टूटकर बाहर चले जाना और पार्टी का विरोध जताना. अतः मोईलीजी पार्टी में नेतृत्व से लेकर अंतिम कार्यकर्ता तक के आचार-विचार और व्यवहार में अमूलचूल परिवर्तन नहीं किया गया और अगर ऐसा ही अंतर्द्वंद्व चलता रहा तो भाजपा ''सदाबहार'' और कांग्रेस सत्ता से ''सदा बाहर'' भी रह सकती है........


शकुंतला महेश नेनावा

Next Story
Share it