''३४ विभाग योगी के पास''....

  • whatsapp
  • Telegram
३४ विभाग योगी के पास....

मंत्रियों में ऊर्जा की बात ही कुछ और है. उनकी तुलना एक प्रबुद्व ऊर्जावान सरकारी कर्मचारी जो अपनी एक टेबल का काम भी बमुश्किल संभाल पाता है, से करना याने सूरज को दीपक दिखाना है. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने अपने सयोगी मंत्रियों को उनके विभागों का बँटवारा कर दिया. बावजूद इसके ३४ विभाग उन्होंने अपने पास रखे. माना कि उनमें से भी बहुत से विभाग समय पर अन्य सहयोगियों को बाँट दिए जाएंगे. किन्तु अभी तो मुख्यमंत्री के साथ ही सारे ३४ विभाग उनके पास ही रहेंगे. ख़ुशी की बात है इतने विभागों को वे अकेले निपटाएंगे। देश को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए ऐसे ही ऊर्जावान शख्सियत की देश को भी जरूरत है. जो पूरी हो रही है. बधाई व शुभकामनाएं योगीजी को......


शकुंतला महेश नेनवा

Next Story
Share it