'बुलडोजर का डोज''.....

  • whatsapp
  • Telegram
बुलडोजर का डोज.....

बीमार आदमी को डॉक्टर दवाई का डोज देते हैं तो वह ठीक हो जाता है. कामचोर को प्रशासनिक कार्रवाई का डोज देते हैं तो उसके काम में फूर्ति आ जाती है. यहाँ तक तो ठीक है. किन्तु जब से यूपी में योगी सरकार ने बुलडोजर नाम के नए ''डोज'' का ईजाद किया है और अवैध अतिक्रमण को जमीदोज करना शुरू किया है तब से अतिक्रमणकारी बदमाशों के पांवों के नीचे से तेजी से जमीनें खिसकने लग गई है और योगीजी देशभर में ''बुलडोजर बाबा'' के नाम से पहचाने जाने लग गए हैं. शहरों के नाम बदलने की श्रंखला में कहीं देश में ''यूपी सरकार'' का नाम बदलकर ''बुलडोजर सरकार'' ही न रखना पड़ जाए केंद्र सरकार को ?........


शकुंतला महेश नेनावा

Next Story
Share it