''भष्टाचार पर नकेल एक सदृढ़ शुरुआत''....

  • whatsapp
  • Telegram
भष्टाचार पर नकेल एक सदृढ़ शुरुआत....

झारखंड में करोड़ों रुपयों के भ्रष्टाचार की आरोपित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को ईडी ने गिरफ्तार कर ५ दिन के रिमांड पर लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान की एक अच्छी शुरुआत की है. देश में राजनीतिक और प्रशासनिक भ्रष्टाचार तेजी बढ़ रहा है इससे इंकार नहीं किया जा सकता. भ्रष्टाचार के कारण आम जासंतास के कामों में रूकावट तो आती ही है साथ ही देश में निर्माण कार्य और विकास में भी बहुत बाधाएं आना भी स्वाभाविक है. सरकारी अधिकारियों में पनप रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ तो अभियान तेजी आनी चाहिए साथ ही राजनीति में भी भ्रष्ट लोगों के विरूद्व सरकार की कार्रवाई तेज होनी चाहिए ताकि देश में फैले भ्रष्टाचार को जड़मूल से साफ़ किया जा सके और सुशासन स्थापित हो सके ताकि आम लोगों के काम आसानी हो सके और देश का विकास तेज गति से आगे बढ़ सके......


शकुंतला महेश नेनावा

Next Story
Share it