''प्राकृतिक खेती के साथ ही पशुपालन को भी बढ़ाएं"

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
प्राकृतिक खेती के साथ ही पशुपालन को भी बढ़ाएं

प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान दिवस पर यूपी में दूध डेयरी का शिलान्यास किया और कहा कि किसान प्राकृतिक खेती पर ज्यादा ध्यान दें. यह बात सच है सरकार इस हेतु अनेक योजनाएं चला रही हैं. उसका लाभ किसानों को खेती के लिए उठाना चाहिए. प्राकृतिक खेती उपयोगी के साथ ही स्वास्थप्रद भी है. सरकार इसे बढ़ाने के लिए कोशिश कर रही है. सरकार को चाहिए कि प्राकृतिक खेती से जुड़ी पशुपालन की व्यवस्था भी है. अगर पशुपालन के लिए नई योजनाएं बनाएं तो उसका लाभ प्राकृतिक खेती के लिए भी फायदेमंद होगा. गाय-भैंसों के लालन-पालन से लोगों को दूध तो मिलेगा ही साथ ही पशुओं को पालने के लिए चंदी-चारा भी खेती से मिलना आसान हो जाएगा. खेती और पशुपालन दोनों साथ होंगे तो किसानों को भी ''डबल इंजिन सरकार'' की तरह ''डबल-इंजिन'' प्राकृतिक व्यवसाय मिल जाएगा।


दीपा देवेंद्र नेनावा

Next Story
Share it