मोदी ने दी उतराखण्ड को सौगात,करोडो की लागत की परियोजना का किया उद्घाटन

  • whatsapp
  • Telegram
मोदी ने दी उतराखण्ड को सौगात,करोडो की लागत की परियोजना का किया उद्घाटन

उतराखण्ड में भाजपा की सरकार द्वारा विकास कार्यो की हर समय भेंट दी जा रही है।सबका साथ सबका विकास की इस ऐतिहासिक मुहिम में देश मे अनेक राज्यों को सरकार की सौगात मिली है।इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भाजपा वचनबद्ध है।विकासशील सरकार की विचारधारा से आमजन को फायदा हुआ है।राज्य के मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उतराखण्ड की जनता का जीवन स्तर सुधरा है।रोजगार और आय के स्त्रोत की बढ़ोतरी से लोगो के जीवन परिवर्तन में मुख्य भूमिका रही है।मोदी ने उतराखण्ड को 17 हजार पांच सौ करोड़ की लागत वाली करीब छह परियोजनाओ का उदघाटन किया।और 17 परियोजनाओं का शिलान्यास कर आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव की सौगात देकर चुनाव की घोषणा कर दी है।


हल्द्वानी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह उतराखण्ड का दशक है।उतराखण्ड विकास की बुलंदियों को छू रहा है।यह विकास जारी रहेगा।कुमाऊं के सभी लोगो को कनेक्टिविटी की बेहतर सूविधाओ का भरोसा दिलाते हुए मोदी ने पुरानी यादें ताजा कर दी।हल्द्वानी ओवरऑल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए दो हजार करोड़ की विकास योजना लाने काभरोसा दिलाया।हल्द्वानी में पानी,बिजली,सड़क,पार्किंग जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मोदी ने लोगो को विश्वास दिलाया।पहाड़ी इलाको में विकास के लिए सरकार और भी प्रयत्न करेगी।जिससे आम जनता लाभान्वित हो सके।उतराखण्ड में बढ़ रही औधोगिक क्षमता और सरकार विकास कार्यो पर जोर देकर उतराखण्ड को और विकास देगी।उसके लिए भाजपा कटिबद्ध है।

*कांतिलाल मांडोत सूरत*

Next Story
Share it