''कोविड केसों में तेजी, डरे नहीं पर सम्भलें''

  • whatsapp
  • Telegram
कोविड केसों में तेजी, डरे  नहीं पर सम्भलें
X

कोविड संक्रमण देश में रफ्तार पकड़ ली है. हजारों नए मामले आ रहे हैं. नए वेरिएंट ''ओमिक्रॉम' के केस भी बढ़ रहे हैं. सरकार तो ध्यान दे ही रही है. टीकाकरण में भी तेजी आ गई है. किशोरों को टीके लगने आरम्भ हो गए हैं. उन्होंने बहुत उत्साह भी दिखाया है. इस दौरान चुनावों की भी घोषणाएं होने वाली है. तब स्वाभाविक है भीड़ का बढ़ना. राजनीतिक दल समय और परिस्थिति को देखते हुए रैलियों आदि को निरस्त करे.

अधिकाधिक प्रचार-प्रसार डिजिटल ही रहने दे जनहित में. लोग डारेन नहीं किन्तु संभल कर रहें. मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं बाहर जाते वक्त. साफ़-सफाई का ध्यान रखे और सरकार के कोविड नियमों का पालन करे. बच्चे नादान और न समझ होते हैं, अतः छोटे बच्चों याने प्रारम्भ से १०वीं तक स्कूल इस दौरान सरकार बंद कर दे ताकि वे सुरक्षित रह सकें......

Tags:    Covid19
Next Story
Share it