बचपन कला कहानी गाओ बजाओ प्रतियोगिता

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
बचपन कला कहानी गाओ बजाओ प्रतियोगिता

लॉक डाउन में अपनी प्रतिभा दिखाए और पाए इनाम

बचपन

एक्सप्रेस अखबार

प्रस्तुत करते है

बचपन कला कहानी

गाओ बजाओ प्रतियोगिता

लॉक डाउन में अपनी प्रतिभा दिखाए और पाए इनाम

बचपन कला कहानी गाओ बजाओ

प्रतियोगिता उन लोगो के लिए है जो माताएं ,बहने और भाई- बहन किन्ही कारण वश अपनी

प्रतिभा होते हुए भी दैनिक जीवन के कर्तव्यों का पालन करते हुए अपनी कला को अपने

हृदय में दबा लिया है | आज बचपन एक्सप्रेस आपको हर महीने पाचं हजार रूपये जितने के

लिए मौका दे रहा है |

कुछ नहीं करना है बस अपना मोबाइल

लीजिये और कोई

किस्सा ,

पुरष्कार राशि 5

हजार रूपये हर महीने

कहानी ,

लोक गीत

कविता पाठ

हास्य व्यंग

और संस्मरण

हमें रिकॉर्ड कर के भेज दिजिय | याद रहे ये 5

मिनिट से ज्यादा का न हो |

प्रतियोगिता के नियम :

प्रतियोगिता की शुरुआत २५ अप्रैल से हो रही है

इसमें भाग लेने के लिए आप २५ अप्रैल

तक या उसके बाद लगातार विडियो भेज सकते है |

आपका विडियो एक महीने तक बचपन

एक्सप्रेस के पेज पर अपलोड किया जायेगा |

जिसके विडियो में सबसे ज्यादा कमेंट

और शेयर होंगे वो विडियो विजेता होगा |

पुरुष्कार के लिए वही विडियो लिया

जायेगा जिसमे कम से कम ५००० लाइक , कमेंट और शेयर होंगे -

५००० लाइक , कमेंट और शेयर वाले

जितने भी विडियो होंगे उसमे सबसे ज्यादा वाले को 5 हजार नगद और प्रशस्ति पत्र दिया

जाएगा |

आपका विडियो २५ के बाद जब भी अपलोड

किया जाएगा तब से उसके शेयर और कमेंट गिने

जायेंगे | मान लीजिये की आपने २५ अप्रैल को विडियो भेजा तो वो ३१ मई तक के लिए उसपर शेयर और लाइक माने जायेंगे |

बीच में अगर कोई विडियो आता है तो

उसे मई के प्रतियोगिता में ही डाला जाएगा |

अगर आप जून के लिए प्रतियोगिता में

शामिल होना चाहते है तो फिर अपना विडियो २५ मई के बाद भेजे |

इसी तरह हर महीने के २५ तारीख तक

आने वाला विडियो अगले महीने के लिए अपलोड होगा |

नोट : अपने विडियो bachpanexpress@gmail.com पर लगातार भेज सकते है |

अधिक

जानकारी के लिए +91-9580803904, +91-9198255566 पर संपर्क करें

निवेदक

मीना

पाण्डेय

प्रबंध

संपादक , बचपन एक्सप्रेस मासिक अखबार एव

बचपन

क्रिएशन फिल्म प्रोडक्शन कंपनी

Next Story
Share it