अस्पताल में जुड़वा बच्चों का जन्म, माता-पिता ने नाम रखा कोविड और कोरोना

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
अस्पताल में जुड़वा बच्चों का जन्म, माता-पिता ने नाम रखा कोविड और कोरोना

बिहार

गया : देश में कोरोना वायरस के चलते घोषित लॉकडाउन में जिले के टिकारी प्रखंड के जयनंदन बिगहा गांव निवासी एक महिला ने निजी अस्पताल में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। जिसके बाद जुड़वा बच्चों का नाम परिवारजनों ने कोविड और कोरोना रखा है।

जिले के टिकारी प्रखड के जयनंदन बिगहा के रहने वाले श्रीराम कुमार की पत्नी जूली कुमारी ने गुरुवार को निजी चिकित्सक के यहां जुड़वा बच्चों को जन्म दिया।

श्रीराम कुमार ने बताया कि कोरोना के चलते पूरे देश में डर का माहौल है। सरकार ने इस पर काबू पाने के लिए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया है। लोगों के मन से महामारी के भय को दूर करने के लिए जुड़वा बच्चों का नाम ही कोरोना और कोविड रख दिया है।

बच्चों की मां जूली कुमारी ने बताया कि इस समय पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है। भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब यात्री ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया। हर व्यक्ति घरों में कैद है।

ऐसे में एक तरफ जहां कोरोना को लेकर पूरा देश भयभीत है, वहीं इस स्थिति में उनके घर में दो बच्चों के आने से डबल खुशी का माहौल है। लोगों के मन से कोरोना वायरस के भय को दूर करने को लेकर ही बच्चों का नाम कोरोना और कोविड रखा गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले गया शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में जन्मे एक बच्चे का नाम माता-पिता कोविड रख चुके है। गया में यह दूसरा मामला है जब जुड़वा बच्चों के जन्म के बाद उनका नाम कोविड और कोरोना रखा गया है।

Next Story
Share it