टीटी साहेब ने यात्री के माँ बहन को याद कर उसे खूब पीटा , रेलवे में अब टीटी पुलिस का भी कर रही है काम
कोई गलती करता है तो उसे सजा देने का प्रावधान है पर उसको सजा सक्षम अधिकारी ही दे सकता है | सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ़ दिख रहा है की...


कोई गलती करता है तो उसे सजा देने का प्रावधान है पर उसको सजा सक्षम अधिकारी ही दे सकता है | सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ़ दिख रहा है की...
कोई गलती करता है तो उसे सजा देने का प्रावधान है पर उसको सजा सक्षम अधिकारी ही दे सकता है | सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ़ दिख रहा है की रेलवे में काम करने वाले टीटी का समूह किसी अधेड़ उम्र के सख्स को पीट रहे है | गालियां ऐसे की पुलिस वाले भी शर्मा जाए की उनको कौन चुनौती देने खड़ा हो गया है | हमारे संस्थानों में काम करने वाले लोगो द्वारा जनता को इस तरह से पीटना समाज के स्तर पर हमें फेल साबित कर देता है |
यें TTE हैं या कोई गुंडे,
— NCIB Headquarters (@NCIBHQ) April 11, 2023
इनको किसी की पिटाई करने का अधिकार किसने दिया? अगर यात्री की कोई गलती भी हैं तो रेलवे पुलिस हैं, रेल का कानून हैं व रेल की कोर्ट भी हैं।
मा० @AshwiniVaishnaw जी,
कृपया ऐसे बेलगाम रेलकर्मियों पर अंकुश लगाए, इनके कारण @RailMinIndia की छवि धूमिल होती है। pic.twitter.com/Fe29iP4wC1
बहुत सारे लोगो ने ट्वीट कर इनको कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है | अब पूरा मामला क्या है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा पर वायरल वीडियो रेलवे के कर्मचारियों के व्यवहार पर सवाल जरूर खड़ा कर रहा है |