टीटी साहेब ने यात्री के माँ बहन को याद कर उसे खूब पीटा , रेलवे में अब टीटी पुलिस का भी कर रही है काम

  • whatsapp
  • Telegram
टीटी साहेब ने यात्री के माँ बहन को याद कर उसे खूब पीटा , रेलवे में अब टीटी पुलिस का भी कर रही है काम
X

कोई गलती करता है तो उसे सजा देने का प्रावधान है पर उसको सजा सक्षम अधिकारी ही दे सकता है | सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ़ दिख रहा है की रेलवे में काम करने वाले टीटी का समूह किसी अधेड़ उम्र के सख्स को पीट रहे है | गालियां ऐसे की पुलिस वाले भी शर्मा जाए की उनको कौन चुनौती देने खड़ा हो गया है | हमारे संस्थानों में काम करने वाले लोगो द्वारा जनता को इस तरह से पीटना समाज के स्तर पर हमें फेल साबित कर देता है |

बहुत सारे लोगो ने ट्वीट कर इनको कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है | अब पूरा मामला क्या है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा पर वायरल वीडियो रेलवे के कर्मचारियों के व्यवहार पर सवाल जरूर खड़ा कर रहा है |

Next Story
Share it