अज्ञात बुजुर्ग का मिला शव,ठंड लगने से मौत की आंशका
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव के बाहर स्थित एक फार्म के पीछे एक खेत के बगल में मगंलवार की दोपहर एक 65वर्षीय बुजुर्ग का शव पड़ा देख उधर से...
 A G | Updated on:21 Dec 2021 9:34 PM IST
A G | Updated on:21 Dec 2021 9:34 PM IST
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव के बाहर स्थित एक फार्म के पीछे एक खेत के बगल में मगंलवार की दोपहर एक 65वर्षीय बुजुर्ग का शव पड़ा देख उधर से...
- Story Tags
- Crime news
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव के बाहर स्थित एक फार्म के पीछे एक खेत के बगल में मगंलवार की दोपहर एक 65वर्षीय बुजुर्ग का शव पड़ा देख उधर से गुजरे चरवाहो ने ग्रामीणो को बताया तो मौके पर भीड़ जुट गयी,जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि गौरव अवस्थी ने पुलिस को शव पड़ा होने की सूचना दी,जिसके बाद मौके पर पुलिस फोर्स संग पहुंचे इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने जांच पड़ताल के बाद मृतक के शव की शिनाख्त ना होने पर पंचनामा भरवाकर पीएम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया प्रथम दृष्टया शव को देखकर ऎसा लगता है मृतक बुजुर्ग मानसिक विक्षिप्त था,ओर घूमते हुये यहा आ गया होगा,मृतक के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नही मिले है,जिससे प्रतीत होता है ठंड लगने या हार्ट अटैक से मौत हो गयी होगी,शव के बगल में ही मृतक के एक जोड़ी चप्पल व एक शर्ट रखा था,जब कि मृतक ने फुल स्वेटर व शर्ट के साथ पटरे की नारेदार जाघिया व पैंट पहन रखी थी,जब कि सिर व कानो को अगौछे से ढक रखा था।इंस्पेक्टर ने बताया पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी
















