बाईक दुर्घटना में एक कि मौत दो को मामूली चोट
जिले के एकोना क्षेत्र के जगदीश पुर निवासी नीरज तिवारी पुत्र स्व उमाशंकर तिवारी अपने बुआ के लड़के के भेड़ी निवासी गंगेश शुक्ला पुत्र पंकज शुक्ला पंकज...


X
जिले के एकोना क्षेत्र के जगदीश पुर निवासी नीरज तिवारी पुत्र स्व उमाशंकर तिवारी अपने बुआ के लड़के के भेड़ी निवासी गंगेश शुक्ला पुत्र पंकज शुक्ला पंकज...
- Story Tags
- Bike Accident
- Accident
- Crime
- Crime news
जिले के एकोना क्षेत्र के जगदीश पुर निवासी नीरज तिवारी पुत्र स्व उमाशंकर तिवारी अपने बुआ के लड़के के भेड़ी निवासी गंगेश शुक्ला पुत्र पंकज शुक्ला पंकज शुक्ला पुत्र रामसागर शुक्ला को इलाज के लिए साथ ले जा रहे थी कि गौरीबाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निकट बच्चे को बचाने में बाईक अनियंत्रित हो गयी और खम्भे से टकरा गई आनन फानन में इलाज के लिए देवरिया सदर अस्पताल ग्रामीणों 108 एम्बुलेंस को फोन कर पहुचाया जिसमे दो को मामूली चोटें आईं थी और बाईक सवार नीरज की स्थिति की नाजुकता को देखते हुए चिकित्सक ने गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया जहाँ रास्ते मे उनकी मृत्यु हो गयी। यह अपने पिता के इकलौता सन्तान थे जहाँ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है दस वर्ष पहले मानसिक बीमारी के चलते पिता की भी अल्पायु मृत्यु हो गयी थी।
Next Story