एनटीए ने यूजीसी नेट 2020 के रिजल्ट की घोषणा, ugcnet.nta.nic.in पर देखें परिणाम......

  • whatsapp
  • Telegram
एनटीए ने यूजीसी नेट 2020 के रिजल्ट की घोषणा, ugcnet.nta.nic.in पर देखें परिणाम......
X


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 1 दिसंबर 2020 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC NET 2020 June) यूजीसी नेट रिजल्ट 2020 घोषित कर दिया है। एनटीए द्वारा यूजीसी नेट 2020 जून-नवंबर में आयोजित परीक्षाओं का रिजल्ट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया गया है। एनटीए ने 30 नवंबर को यूजीसी नेट फाइनल आंसर की 2020 और यूजीसी नेट कट ऑफ लिस्ट 2020 जारी की थी। उम्मीदवार अब नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से यूजीसी नेट रिजल्ट 2020 स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और इसके साथ ही यूजीसी नेट फाइनल आंसर की और कट ऑफ लिस्ट 2020 भी डाउनलोड कर सकते हैं।

एनटीए ने इस परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर से 13 नवंबर 2020 के बीच देशभर में कराया था। यूजीसी नेट 2020 परीक्षा में 8,60,976 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि परीक्षा में कुल 5,26,707 उम्मीदवारों ने ही भाग लिया था। इनमें से 156882 सामान्य वर्ग, 47161 ईडब्ल्यूएस, 192434 ओबीसी-एनसीएल अभ्यर्थी थे। एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी में क्रमश: 88914, 33811 और 7505 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इस साल कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में नेट परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड मोड से आयोजित हुई थी।

शिवांग

Tags:    UGCResult
Next Story
Share it