राधे के सेट पर बॉयफ्रेंड के पिता को सर बुलाती थी दिशा पटानी
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दिशा पटानी सुर्खियों में रहती हैं। कभी अपने रिश्ते को लेकर तो कभी अपनी अप कमिंग फिल्म राधे को लेकर। दरअसल दिशा पाटनी और...


बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दिशा पटानी सुर्खियों में रहती हैं। कभी अपने रिश्ते को लेकर तो कभी अपनी अप कमिंग फिल्म राधे को लेकर। दरअसल दिशा पाटनी और...
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दिशा पटानी सुर्खियों में रहती हैं। कभी अपने रिश्ते को लेकर तो कभी अपनी अप कमिंग फिल्म राधे को लेकर। दरअसल दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है।
दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया, साथ ही दोनों वेकेशंस पर भी साथ नजर आए हैं। बता दे बागी 2 में काम करने के बाद उन दोनों की केमिस्ट्री कुछ ज्यादा ही अच्छी हो गई। जिसके बाद से दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे।
वहीं दिशा की अप कमिंग फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई अपने बॉयफ्रेंड के पापा यानी एक्टर जैकी श्रॉफ के साथ कर रहीं हैं। बता दे राधे के सेट पर दिशा और जैकी कई बार टकराए। इस दौरान जैकी को क्या कहकर पुकारना है, दिशा के लिए यह बड़ा असमंजस भरा सवाल था।
हाल ही में इस संदर्भ में जैकी ने कुछ बातें साझा की। एक वेबसाइट ने जैकी से पूछा कि दिशा उन्हें सेट पर क्या कहकर बुलाती थीं?
जिसपर जैकी ने कहा- 'अधिकतर लोग मुझे नाम से नहीं बुलाते हैं। जैसे जब दो लोग साथ में होते हैं, वे एक-दूसरे का नाम नहीं लेते रहते हैं। पर जहां तक मुझे याद है वो मुझे कुछ मौकों पर 'सर' कहकर पुकारती थी।
अदिती गुप्ता