सोशल मीडिया पर एक बार फिर चला अनिल की फिटनेस का जादू

  • whatsapp
  • Telegram
सोशल मीडिया पर एक बार फिर चला अनिल की फिटनेस का जादू

बॉलीवुड में अब मानो फिटनेस का बुखार चल रहा हो। जिसे देखो वही फिट रहने के लिए डाइटिंग और जिम कर रहा हैं। बॉलीवुड में अभी भी बहुत से ऐसे सितारे हैं जो अपनी फिटनेस से फैंस को हैरान कर देते हैं। जिसमें से सबसे पहला नाम है बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर का। वे ऐसे अभिनेता हैं जो फिल्मों के साथ-साथ अपने फिटनेस को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। जितना ही फैंस उनके अभिनय के दीवाने हैं उतना ही उनके वर्कआउट रुटीन और फिटनेस से भी लोगों के होश उड़ा देते हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं कि 64 की उम्र में भी अनिल कपूर अपने टोन्ड शरीर से अच्छे-अच्छे नौजवानों को टक्कर दे देते हैं। वे अपनी फिटनेस का बहुत ख्याल रखते हैं। इसलिए ही उनकी फिटनेस देखकर कोई भी कह सकता है कि उन्होंने उम्र को अपनी मुट्ठी में कैद कर लिया है।

इतना ही नहीं वे अक्सर अपने वर्कआउट के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक बार फिर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह रनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दे उन्होंने ट्रैक पर रनिंग करते हुए एक वीडियो शेयर की है। साथ ही उन्होंने ओलंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे भारतीय टीम के खिलाड़ियों को चीयर भी किया है। 64 की उम्र में अनिल का ये जज्बा देख सभी हैरान हो गए हैं।

Next Story
Share it