रेनिटिडाइन: से बढ़ रहा कैंसर का खतरा

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
रेनिटिडाइन: से बढ़ रहा कैंसर का खतरा

!अंकिता सिंह

-जब भी आप किसी बीमारी के लिए दवा का सेवन करें तो हमेसा ध्यान दें कि कहीं वह दवा आपके शरीर को किसी तरह से नुक्सान तो नही पहुंचा रही! आपको बता दें , एसीडीटी को दूर करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रेनिटिडाइन में ऐसे केमिकल्स पाए गए हैं जिनसे कैंसर होने का खतरा है। मार्केट में यह दवा अलग अलग रूप जैसे की टैबलेट और इन्जेक्शन में पायीं जाती है। एसिडिटी के अलावा रेनिटिडाइन आंत में अल्सर ,इसोफैगिटिस जैसी परेशानियों को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।भारत में इन दवाईयों को बनने वाली कंपनियो को दवा का उत्पादन करने से रोक दिया गया है।साथ ही एक कमिटी अलग अलग शहरो में मिल रही इन दवाओ की जांच करेगी ।

Next Story
Share it