भारत में तेज़ी से फैल रहा कोरोना, ग्रामीण इलाके भी अब इसकी चपेट में....

  • whatsapp
  • Telegram
भारत में तेज़ी से फैल रहा कोरोना, ग्रामीण इलाके भी अब इसकी चपेट में....
X


भारत में कोरोना वायरस (Corona virus) पॉजिटिव मरीजों की संख्या बीते कुछ समय में काफी तेजी से बढ़ी है। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है। विश्व स्वास्थ संगठन के मुताबिक, पिछले एक सप्ताह में बढ़े नए 5 लाख मामलों की वजह से 'ग्लोबल टैली' में 1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों भी तेज़ी से इसकी चपेट में आ रहे हैं जोकि एक चिंता का विषय है। अनलॉक-चार में अधिकांश प्रतिबंधों को हटा लिये जाने और उसके बाद आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए कोरोना के मामलों की संख्या और भी तेजी से बढ़ सकती है। लेकिन राहत की बात यह है कि सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में नए मामलों में पिछले तीन हफ्ते में कमी के संकेत मिले हैं।

कोरोना के पूरे देश में व्यापक प्रसार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अप्रैल में 10 से कम केस वाले कुल 458 जिले थे जिसमें से 415 ग्रामीण जिले थे। अब कुल 11 जिले ही ऐसे बचे हैं, जिसमें कोरोना से 10 से कम केस आए हैं, उनमें 10 ग्रामीण हैं। यानी अप्रैल से अब तक 405 अन्य ग्रामीण जिलों मे कोरोना पैर पसार चुका है। बता दें कि एसबीआइ के अनुसार, आंध्रप्रदेश के ग्रामीण जिले कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हैं। साथ ही महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश और तमिलनाडु में ग्रामीण जिले तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। इन सबको देखते हुए राजेश भूषण ने कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की है।

अराधना मौर्या

Tags:    covid 19
Next Story
Share it