प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा मीटिंग की अध्यक्षता, तेजी से टीकाकरण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा मीटिंग की अध्यक्षता, तेजी से टीकाकरण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश....


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोविड-19 पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कोरोना से निपटने के दौरान ढिलाई बरतने को लेकर चेताया, साथ ही महामारी को नियंत्रित करने के प्रयासों को जारी रखने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में देश को कोरोना वैक्सीन के बारे में भी जानकारी दी गई। PMO के मुताबिक भारत में तीन टीके विकसित होने के उन्नत चरणों में है, जिनमें से दो टीके चरण-2 में और एक टीका तीसरे चरण में है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने लोगों से त्योहारी मौसम में भी सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई और संयम का पालन करते रहने की अपील की।

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा था कि सर्दी के मौसम और त्योहारों को देखते हुए कोरोना के खिलाफ जंग में अगले ढाई महीने बहुत अहम हैं। प्रधानमंत्री ने चुनाव आयोजन की तरह टीका वितरण की ऐसी प्रणाली विकसित करने का सुझाव दिया जिसमें सरकारी और नागरिक समूहों की प्रत्येक स्तर पर भागीदारी हो। पीएम मोदी के साथ इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, सदस्य (स्वास्थ्य) नीति आयोग और भारत सरकार के अन्य विभागों के अधिकारी शामिल थे।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it