इस विकट महामारी के चलते आई एक सुखद खबर! जल्द आएगी कोरोना वायरस की मॉडर्ना कंपनी ने बताई कितनी होगी कीमत।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
इस विकट महामारी के चलते आई एक सुखद खबर! जल्द आएगी कोरोना वायरस की मॉडर्ना कंपनी ने बताई कितनी होगी कीमत।


न्यूयॉर्क: जहाँ पूरी दुनिया कोरोना से लड़ने की कोशिश कर रहा हैं वहीं दूसरी तरफ अमेरिका की मॉडर्ना कंपनी ने कोविड़-19 के वैक्सीन की कीमत के बारे में खुलासा किया है। मॉडर्ना ने बताया कि किसी शख्स को उनकी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कितने पैसे चुकाने होंगे और वो सरकारों से इसके लिए कितने रुपये वसूल करेंगी।

मॉडर्ना के सीइओ स्टेफन बांसेल ने बताया कि मॉडर्ना अपने कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए सरकारों से 25 डॉलर से 37 डॉलर प्रति डोज के बीच लेगा। इसके अलावा वैक्सीन के ऑर्डर की मात्रा पर भी इसकी कीमत कम या ज्यादा होगी।इसका मतलब मॉडर्ना की वैक्सीन की एक खुराक की कीमत लगभग 1800 से लेकर 2700 रुपये तक होगी।

मॉडर्ना कंपनी का दावाबता दें कि मॉडर्ना कंपनी ने दावा किया है कि उसका वैक्सीन कोरोना संक्रमण के खिलाफ प्रभावी है। कंपनी का दावा है कि कोरोना के खिलाफ उनका टीका 94.5 प्रतिशत तक सकारात्मक असर दिखा रहा है। मॉडर्ना कंपनी के इस दावे के बाद कोरोना से लड़ाई लड़ रहे विश्व भर के देशों में एक उम्मीद की किरण जगी है।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it