तीन देशों में सबसे अधिक है कोरोना मामलों की संख्या..

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
तीन देशों में सबसे अधिक है कोरोना मामलों की संख्या..


जहाँ पूरी दुनिया कोरोना महामारी से बचने की जंग लड़ रही है। वहीं एक बार फिर विश्व भर में कोरोना वायरस महामारी से 25.38 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 11.44 करोड़ से अधिक हो गई है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 करोड़ 44 लाख 41 हजार से अधिक हो गयी है जबकि 25 लाख 38 हजार से अधिक लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

अमेरिका में कोरोना का कहर जारी है तथा यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 86 लाख 63 हजार से अधिक हो गई है जबकि 5.14 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

भारत में संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 11 लाख 24 हजार से अधिक हो गयी है, हालांकि यहां एक करोड़ सात लाख 98 हजार 921 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं।मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 57 हजार 248 हो गया है।

ब्राजील में अब तक एक करोड़ पांच लाख 87 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 2.55 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। अमेरिका, भारत और ब्राजील के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में अगला नाम रूस का है जहां 42 लाख से अधिक लोग कोरोना से प्रभावित हुए हैं, जबकि 85025 लोगों की मौत हो चुकी है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it