केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से कहा- ब्लैक फंगस को घोषित करें महामारी....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से कहा- ब्लैक फंगस को घोषित करें महामारी....


केंद्र सरकार ने सभी राज्‍यों से कहा है कि वो म्‍यूकर माइकोसिस को महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत एक अधिसूच्‍य बीमारी बनाए। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने राज्‍यों से कहा है कि वो ब्‍लैक फंगस के सभी मामलों को रिपोर्ट करें।

संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने राज्यों को भेज पत्र में कहा है कि सभी सरकारी और निजी अस्‍पताल तथा मेडिकल कॉलेजों को ब्‍लैक फंगस की स्‍क्रीनिंग, पहचान और मैनेजमेंट में गाइडलाइंस का पालन करना होगा।

मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि सभी सरकारी और निजी स्वास्थ्य सेवाओं और मेडिकल कॉलेज MoHFW और ICMR द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे।

केंद्र के इस आदेश के बाद से अब सभी राज्‍य ब्‍लैक फंगस के मामले की जानकारी स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय को देंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सभी सरकारी और निजी स्वास्थ्य सुविधाएं, मेडिकल कॉलेजों को मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर और आइएमसीआर द्वारा जारी म्यूकोरमाइकोसिस पर दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।

बता दें कि इस बीमारी के कारण आंखों की रोशनी तक चली जाती है, जबकि वहीं कुछ मरीजों के जबड़े और नाक की हड्डी गल जाती है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it