फाइजर-मॉडर्ना को बड़ी छूट, फाइजर और मॉडर्ना के भारत आने का रास्ता साफ.....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
फाइजर-मॉडर्ना को बड़ी छूट, फाइजर और मॉडर्ना के भारत आने का रास्ता साफ.....

देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए कोरोना टीकाकरण की रफ्तार देश में और तेज हो इसके लिए अमेरिकी कंपनी फाइजर और मॉडर्ना को लेकर सरकार बड़ी छूट देने को राजी हो गई है. इन दोनों वैक्सीन के भारत आने का रास्ता साफ हो गया है.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सरकार इस बात पर राजी हो गई है कि साइड इफेक्ट पर कंपनी को जुर्माना नहीं देना पड़ेगा. हालांकि रूसी वैक्सीन स्पुतनिक को ट्रायल के बाद अप्रूवल दिया गया था.

हालांकि अब भारत सरकार और ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने तर्क दिया है कि जिन वैक्सीन को दुनिया के बाकी देशों और विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से इमरजेंसी उपयोग की मंजूरी मिल चुकी है, उनका दोबारा से ट्रायल करने की कोई जरुरत नहीं है.

इसके साथ ही यह सवाल भी खड़ा हो गया कि अब क्या चीन की वैक्सीन के लिए भी भारत आने के रास्ते खुल गए हैं. कोविड-19 टीका आयात में देरी को लेकर हो रही आलोचना के बीच सरकार की ओर से कहा गया कि वह 2020 के मध्य से ही फाइजर और मॉडेर्ना से टीका आयात पर बातचीत कर रही है.

सरकार ने इसके साथ ही बड़ी विदेशी टीका निर्माता कंपनियों को स्थानीय स्तर पर परीक्षण की जरूरत से छूट भी दी है.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it