बालों के रूखे पन से बचाने के लिए करें ये उपाय

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
बालों के रूखे पन से बचाने के लिए करें ये उपाय

शरीर में आवश्यक तत्वों की कमी के कारण बालों को पूरा पोषण न मिलने से वे नमी खोने लगते हैं। इसतरह बालों में रूखापन बढ़ाता है, जिससे इन्हें सुलझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मगर इसे किसी ब्यूटी ट्रीटमेंट या हेयर स्पा लेने की जगह घरेलू नुस्खों को अपनाकर दूर किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं उन घरेलू उपायों को।

जैतून का तेल कई आवश्यक तत्वों से भरा होता है। ऐसे में शैंपू करने के 1 घंटा पहले इससे मालिश करें। बाद में बालों को शैंपू और हल्के गुनगुने पानी से धोएं। विटामिन्स से भरा यह तेल बालों को जड़ों से मजबूती दिलाता है। साथ ही बाल सुंदर, घने, शाइनी, काले, सिल्की व सॉफ्ट होते हैं।

Next Story
Share it