स्टोन निकलवाने गए युवक की निकाल ली किडनी, हंगामा बढ़ा तो दी सफाई साथ ही 10 लाख का ऑफर.....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
स्टोन निकलवाने गए युवक की निकाल ली किडनी, हंगामा बढ़ा तो दी सफाई साथ ही 10 लाख का ऑफर.....


डॉक्टरों को 'धरती का भगवान' कहा जाता है लेकिन बिहार के एक अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक मरीज की जान मुश्किल में फंस गई है। मामला पटना के कंकड़बाग स्थित एक अस्पताल का है, जहां बेगूसराय के मोहम्मद मुजाहिद इलाज के लिए पहुंचे। उनके बाईं किडनी में स्टोन था, जिसकी वजह से उन्हें काफी दर्द का सामना करना पड़ रहा था। अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी जांच की और बताया कि ऑपरेशन करना होगा। मरीज के परिजनों के मुताबिक, इसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन में मरीज की किडनी ही निकाल दी। यही नहीं जब मामले का खुलासा हुआ और मरीजों के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू किया तो डॉक्टरों ने अपनी गलती मानते हुए मरीज को 10 लाख रुपये का ऑफर भी दिया।

वहीं कंकड़बाग थानेदार अजय कुमार ने बताया कि अस्पताल के बाहर हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस बल गया था। हंगामा अब शांत हो गया है। इस मामले में मरीज के परिजनों की तरफ से या अस्पताल की तरफ से कोई शिकायत या लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। हालांकि, प्रथम दृष्टया किडनी निकलने की बात सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस अधिकारियों की मानें तो पूरे मामले की जांच होने के बाद ही पुख्ता तौर पर सच्चाई सामने आएगी। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब राजधानी पटना में किसी अस्पताल पर किडनी निकाल दिए जाने का आरोप लगा है. इसके पहले भी किडनी निकाल ले जाने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा किया है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it