आंध्र प्रदेश के एलुरु कस्बे के अलग-अलग हिस्सों में लोगों में अजीबोगरीब बीमारी, 140 लोग अस्पताल में भर्ती.....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
आंध्र प्रदेश के एलुरु कस्बे के अलग-अलग हिस्सों में लोगों में अजीबोगरीब बीमारी, 140 लोग अस्पताल में भर्ती.....


कोरोना ने तो पहले ही सालभर का जीवन तबाह किया है और अब आंध्र प्रदेश में एक अलग किस्म की बीमारी ने हलचल मचा दी है। आंध्र प्रदेश के एलुरू कस्बे के विभिन्‍न हिस्सों में लोगों में इस रहस्‍यमय बीमारी के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। एलुरु के सरकारी अस्पताल की ओर से मिली जानकारी से पता चला की इलाके में इस बीमारी से बीमार होने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। कई लोगों को मिर्गी या बेहोशी जैसे लक्षणों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, 70 मरीजों को अस्पतालों से इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है जबकि 76 महिलाओं और 46 बच्चों का अभी अलग-अलग हॉस्पिटलों में उपचार जारी है। इसमें ध्यान देनें वाली बात यह है कि मरीजों में ज्यादातर ज्यादा उम्र के या तो फिर बच्चे शामिल हैं। समाचार एजेंसी एपी ने वेस्‍ट गोदावरी जिले के अधिकारियों के हवाले से बताया कि लगभग डेढ सौ लोगों को इलाज चल रहा है जबकि 140 ठीक होकर अस्‍पताल से घर लौट चुके हैं। इस रहस्यमयी बीमारी के पीछे क्‍या वजह है इस बारे में अब तक पता नहीं चल पाया है। डॉक्‍टर मरीजों की जांच कर रहे हैं। इस वाकए से लोगों में दहशत का माहौल है। डॉ. मोहन ने इस बीमारी के लक्षणों के बारे में बताया कि इस बीमारी में मतली और बेहोशी शामिल हैं।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it