पिछले 24 घंटे में भारत में 1.73 लाख केस, 2.84 लाख हुए ठीक.....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
पिछले 24 घंटे में भारत में 1.73 लाख केस, 2.84 लाख हुए ठीक.....

देश कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट हो रही है, लेकिन रोजाना होने वाली मौत के आंकड़ों ने अब भी चिंता बढ़ा रखी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते दिन देश में 1 लाख 73 हजार 790 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई.

नए संक्रमितों का यह आंकड़ा पिछले 47 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 12 अप्रैल को 1 लाख 60 हजार 854 नए मरीज मिले थे. हालांकि, लगातार नए मामलों की तुलना में मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हो रही है.

बीते एक दिन में देश में 2.84 लाख से अधिक मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ भारत में रिकवरी रेट फिलहाल 90 फीसदी तक पहुंच गया है और इसके तेजी से आगे बढ़ने का अनुमान है. बता दें कि भारत में अब कोरोना के कुल 22,28,724 एक्टिव केस हैं.

देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ युद्ध स्तर पर लोगों की जांच की जा रही है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक देश में शुक्रवार को 20 लाख 80 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई। वहीं, अब तक कुल 34 करोड़11 लाख 19 हजार 909 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.

लेकिन अब भी देश के 19 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हैं. इनमें हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी शामिल हैं. यहां पिछले लॉकडाउन जैसे ही कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it