भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 2.2 लाख नए केस आए सामने......

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 2.2 लाख नए केस आए सामने......

भारत में कोरोना की दूसरी लहर लगातार कमजोर पड़ रही है। रोज के केस कम पड़ रहे हैं, वहीं अब मृतकों की संख्या भी घटने लगी है। हालांकि अब भारत में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख पार हो गया है।

पिछले 24 घंटे में 2.22 लाख नए मामले दर्ज हुए हैं। इस तरह भारत दुनिया का तीसरा देश बन गया है जहां मृतकों का आंकड़ा 3 लाख से अधिक है। अन्य दो देश हैं अमेरिका और ब्राजील। हालांकि दोनों देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है। भारत के अलावा तीन लाख से ज्यादा मौतें अमेरिका और ब्राजील में ही हुई हैं।

देश में एक तरफ जहां कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं तो वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना से 3,02,544 लोग ठीक हुए हैं।

जिसको मिलाकर देश भर में अब तक कुल 2,37,28,011 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। भारत की कोरोना रिकवरी दर 88.69% हो गई है। वहीं महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26,672 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 55,79,897 हो गई है।

इसके साथ ही 594 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 88,620 तक पहुंच या है। इस दौरान 29,177 और लोग संक्रमण से उबरे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में संक्रमण से उबर चुके लोगों की कुल संख्या अब 51,40,272 हो गई है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it