भारत में कोरोना वायरस के 24 घंटे में 2,76,110 नये मामले....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
भारत में कोरोना वायरस के 24 घंटे में 2,76,110 नये मामले....

देश में कोरोना संक्रमण के ढाई से लाख से ज्यादा नए मामले पाए जाने का क्रम जारी है. हालांकि मौतों की संख्या में गुरुवार को कमी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 2,76,110 नए मामले पाए गए.

इस समयावधि में 3, 874 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही 3,69,077 लोग डिस्चार्ज और ठीक हुए. मंत्रालय के अनुसार नए मामले पाए जाने के बाद देश के कुल एक्टिव केस में 96,841 मामलों की कमी दर्ज की गई है.

मंत्रालय के मुताबिक देश में फिलहाल 31,29,878 एक्टिव केस, 2,23,55, 440 लोग डिस्चार्ज और ठीक हो गए और 2,87,122 लोगों की मौत हो चुकी है.

सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में तमिलनाडु में 34,875 मामले हैं, इसके बाद कर्नाटक में 34,281 मामले, महाराष्ट्र में 34,031 मामले, केरल में 32,762 मामले और आंध्र प्रदेश में 23,160 मामले हैं. इन पांच राज्यों से लगभग 57.64 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं, जिनमें अकेले तमिलनाडु 12.63 प्रतिशत नए मामलों के लिए जिम्मेदार है.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it