गुजरात में महामारी के नए केस में इजाफा होने के बाद स्कूल खोलने के फैसले को टाल दिया गया, मुंबई में भी 31 दिसंबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल......

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
गुजरात में महामारी के नए केस में इजाफा होने के बाद स्कूल खोलने के फैसले को टाल दिया गया, मुंबई में भी 31 दिसंबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल......


भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार अभी थमने का नाम नहीं ले रही है, जिसके चलते अब तक करीब 1.32 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। बता दें कि हरियाणा के छात्रों को स्कूल जाने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि हरियाणा में सभी स्कूल 30 नवंबर तक बंद रहेंगे। कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण और खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 30 नवंबर तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। लेकिन तब तक स्कूल परिसर को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जाएगा।

मुंबई में पहले 23 नवंबर से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू होने वाली थीं लेकिन फिलहाल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएमसी ने 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, बीएमसी के क्षेत्राधिकार में आने वाली सभी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। मुंबई में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने की वजह से यह फैसला लिया है। अब 23 नवंबर से स्कूल नहीं खुलेंगे। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी ने महानगर में 31 दिसंबर तक स्कूलों बंद रखने का फैसला किया है। मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि बीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूल 31 दिसंबर तक पूर्ववत बंद रहेंगे।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it