भारत में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़ी- शुक्रवार को आए 39 हजार 097 नए केस

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
भारत में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़ी- शुक्रवार को आए 39 हजार 097 नए केस


भारत में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की दूसरी लहर का कहर बेहद भयंकर रूप में देखने को मिला। जिसके बाद जून महीने के अंत तक दूसरी लहर का कहर भी समय के साथ कम होने लगा जिसके बाद जुलाई की शुरुआत में ही विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भारत में तीसरी लहर के दस्तक की सूचना सितंबर में आने तक दी गई। हालांकि भारत के कुछ राज्यों में डेल्टा वैरीअंट की दस्तक भी हो चुकी है जो बेहद चिंता का विषय बनी हुई है।


आपको बता दें कि गुरुवार को कोविड-19 के केस कम होने के बाद अचानक से एक बार फिर आज इजाफा देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत किए गए रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 39 हजार 097 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 546 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 3 करोड़ 13 लाख 32 हजार 159 हो गई है।


बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब तक कोविड-19 के चार लाख 8 हजार 977 एक्टिव केस हैं। जबकि 3 करोड़ 5 लाख 3 हजार166 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 20 हजार 16 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 42 लाख 67 हजार 799 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई गई, जिसके साथ ही देश में अब तक 42 करोड़ 78 लाख 82 हजार 261 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है।


यदि स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट को देखें तो महाराष्ट्र और केरल में सबसे अधिक कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,753 नए मामले सामने आए और इस महामारी से 167 और लोगों की मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 17,518 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,35,533 हो गई है। ऐसे में सरकार के द्वारा राज्यों से लॉकडाउन हटाए जाने की समस्या भी उत्पन्न हो चुकी है। भारत में कई राज्य ऐसे हैं जहां पर अभी भी संपूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ है।


नेहा शाह


Next Story
Share it