देश में कोरोना के मामले तीसरे दिन 4 लाख के पार, हजार से ज्यादा मौत......

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
देश में कोरोना के मामले तीसरे दिन 4 लाख के पार,  हजार से ज्यादा मौत......


देश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है. बीते 24 घंटे में देश में 4 लाख 1 हजार 228 नए संक्रमित मिले. 3 लाख 19 हजार 469 ठीक हुए और 4,191 की मौत हो गई. इस महामारी से एक दिन में जान गंवाने वालों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.

यह भी चिंता की बात है कि देश में लगातार तीन दिन से 4 लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं. इससे पहले 7 मई को 4.14 लाख और 6 मई को 4.13 लाख मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 7 मई तक देशभर में 16 करोड़ 73 लाख 46 हजार 544 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं.

बीते दिन 22 लाख 97 हजार 257 टीके लगाए गए. वहीं अबतक कुल 30 करोड़ 4 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 18 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 22 फीसदी से ज्यादा है.

महाराष्ट्र में कोरोना से मचा हाहाकार देश का महाराष्ट्र राज्य कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है. राज्य में कोरोना महामारी के चलते मृतकों की संख्या कम नहीं हो रही है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को 24 घंटे में कोरोना से 898 लोगों की मौत हुई.

जबकि राज्य में एक दिन में कोरोना के 54 हजार 22 नए केस आए हैं. इस दौरान 37 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने कहा कि गोवा के साथ ही महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा और बंगाल समेत 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की दर 15 फीसद से अधिक है, जबकि नौ राज्यों में 5-15 फीसद संक्रमण दर है. तीन राज्यों में संक्रमण की दर पांच फीसद से कम है.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it