भारत में एक दिन में कोविड से 4529 लोगों की मौत, 2.67 लाख नए केस आए सामने....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
भारत में एक दिन में कोविड से 4529 लोगों की मौत, 2.67 लाख नए केस आए सामने....

भारत में कोरोना वायरस के नए मामले भले ही 3 लाख के बेंचमार्क से नीचे आ गए हों, मगर खतरा अब भी बरकरार है। देश में कोरोना के नए केसों में बीते कुछ दिनों से गिरावट देखी जा रही है, मगर मौत के आंकड़े टेंशन पैदा कर रहे हैं, क्योंकि जब कोरोना पीक पर था, तब भी मौत के मामले इतने नहीं आ रहे थे।

मंगलवार को देश में एक दिन में कोरोना से 4525 लोगों की मौतें हुई हैं, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। जब देश में 6 मई को देश में कोरोना के सबसे अधिक मामले आए थे, उस दिन कोरोना से 3920 लोग ही मरे थे। हालांकि, लगातार तीन दिनों से देश में कोरोना के नए मामले तीन लाख से नीचे आ रहे हैं।

दिल्ली में मंगलवार को 4,482 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 9,403 लोग ठीक हुए और 265 की मौत हो गई। अब तक 14.02 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 13.29 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 22,111 मरीजों की मौत हो चुकी है।

यहां 50,863 का इलाज चल रहा है। बीच देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन है। यानी यहां पाबंदियां तो हैं, लेकिन छूट भी है। इनमें पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश और गुजरात शामिल हैं।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it