लखनऊ में संक्रमित के मामलों में आई गिरावट परंतु मृत्यु दर अभी भी समान, 60,000 से घटकर कुल संक्रमितों की संख्या 11045 हुई....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
लखनऊ में संक्रमित के मामलों में आई गिरावट परंतु मृत्यु दर अभी भी समान, 60,000 से घटकर कुल संक्रमितों की संख्या 11045 हुई....

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोनावायरस का संक्रमण होली के बाद से कुछ इस कदर बढ़ने लगा कि श्मशान घाट पर पूरी रात पूरे दिन लाशों के जलने के बावजूद लाइन खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी और लगातार अस्पतालों में संक्रमण के कारण मरीजों की आवाजाही के साथ मृत्यु भी हो रही थी।

राजधानी लखनऊ की बात करें तो संक्रमण का खतरा अभी भी बेकाबू देखा जा रहा है। रविवार को राजधानी में 45 दिनों बाद 550 से भी कम यानी सिर्फ 525 मरीज देखे गए जबकि मौतों का आंकड़ा 20 बना रहा है।

आपको बता दें कि राजधानी में रविवार को स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 1944 हो गई और इससे पहले शनिवार को 617 लोग संक्रमित पाए गए थे और 12 मरीजों की मौत हो गई। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया है कि लगातार स्वस्थ हो रहा है मरीजों की संख्या बढ़ने से अब सक्रिय मरीज 11045 ही रह गए हैं।

जबकि 4 हफ्ते पहले सक्रिय मरीजों की संख्या लखनऊ में 60000 पार कर चुकी थी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मृत्यु दर की बात करें तो अब तक राजधानी में कुल 2246 लोगों की मृत्यु वायरस से संक्रमित होने के कारण हुई है, जिनमें से अधिकतर व्यक्तियों को ऑक्सीजन ना मिलने के कारण दम तोड़ना पड़ा।‌ जबकि 11045 संक्रमित अभी भी सक्रिय हैं।

नेहा शाह

Next Story
Share it