प्रो गोविन्द जी पांडेय के निर्देशन में शोध कर रही छात्रा नीलू शर्मा की फिल्म " Know Cancer " को राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म प्रतियोगिता में अवार्ड केटेगरी में दिखाने के लिए चयन किया गया

  • whatsapp
  • Telegram
प्रो गोविन्द जी पांडेय के निर्देशन में शोध कर रही छात्रा नीलू शर्मा की फिल्म  Know Cancer  को राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म प्रतियोगिता में अवार्ड केटेगरी में दिखाने के लिए चयन किया गया
X

प्रो गोविन्द जी पांडेय के निर्देशन में शोध कर चुकी शोध छात्रा नीलू शर्मा ने एक बार फिर से अम्बेडकर विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय पटल पर ला दिया है | उनकी फिल्म "Know Cancer " को राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म प्रतियोगिता के अवार्ड चरण के लिए चयनित कर लिया गया है | इस फिल्म को २२ से २६ तक भोपाल में होने वाले राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में न सिर्फ दिखाया जाएगा बल्कि ये फिल्म अवार्ड भी जीत सकती है |

इसके पहले इसी शोध पर बनी एक फिल्म "Can Break Cancer " को भारत सरकार के अंतराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म फेस्टिवल में प्रथम पुरष्कार और ७५ हजार रूपये नगद इनाम मिला था | ये उसी शोध पर बनी दूसरी फिल्म है जिसे अवार्ड केटेगरी के लिए चुना गया है | इस अवार्ड केटेगरी के लिए चुने जाने पर प्रो गोविन्द जी पांडेय ने ख़ुशी जाहिर की है और शोध छात्रा नीलू शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है | प्रो गोविन्द पांडेय ने बचपन एक्सप्रेस की टीम से बात करते हुए कहा कि " ऐसे छात्र किसी भी विश्वविद्याल के लिए गर्व की बात है और नीलू शर्मा ने हमें उनपर गर्व करने के कई मौके दिए है | "

इस अवसर पर बचपन एक्सप्रेस संवाददाता से बात करते हुए नीलू शर्मा ने बताया कि ये सबकुछ बड़ो के आशीर्वाद से और कड़ी मेहनत से हासिल हुआ है | आगे भी वो इस तरह की फिल्मे बनाती रहेंगी जिससे समाज का फायदा हो सके | नीलू ने बताया की वो सर्विकल कैंसर पर भी काम कर रही है जिसके बारे में महिलाओं को जागरूक करने की जरुरत है |

Next Story
Share it