बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित, लखनऊ PGI में भर्ती...
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। गुरुवार को भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं। कोरोना रिपोर्ट...
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। गुरुवार को भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं। कोरोना रिपोर्ट...
- Story Tags
- रीता बहुगुणा जोशी
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। गुरुवार को भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया है। सांसद जोशी को सर्दी और बुखार के लक्षण लगने पर कोरोना जांच कराई थी। जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। कोविड अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंची रीता जोशी का एक्सरे समेत खून की जांच हुई। उन्हें कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
स्वस्थ होने की कामना
रीता बहुगुणा जोशी योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ के संपर्क में आईं थीं। सिद्धार्थनाथ सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सांसद ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था। इसके बाद लक्षण होने पर उन्होंने जांच कराई थी जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रयागराज में सांसद के समर्थकों में बेचैनी है, लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। रीता बहुगुणा जोशी के संपर्क में रहने वाले भी अब कोरोना जांच कराएंगे।
अराधना मौर्या